Ads Area

DIgital Support & e-Cafe

अब आसान हो गया! घर बैठे अपना ऑनलाइन फॉर्म फिल-अप करवाए!!

Current time in Patna, India

Bihar Chowkidar Vacancy 2024: बिहार चौकीदार के पद पर नई भर्ती 2024, आवेदन शुरू

 Bihar Chowkidar Vacancy 2024: बिहार चौकीदार के पद पर नई भर्ती 2024, आवेदन शुरू

Bihar Chowkidar Vacancy 2024: दोस्तों बिहार में बिहार चौकीदार स्वर्ग नियमावली 2006 के अंतर्गत चौकीदार के पद पर नई भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की गई है, इसमें 233 पद रिक्त हैं जिसके लिए कोई भी मैट्रिक या 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है, आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

तो अगर आप भी बिहार में चौकीदार के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको इसके लिए आवेदन कब तक लिए जाएंगे, आवेदन प्रक्रिया क्या होगी, चयन प्रक्रिया क्या होगी, इसके साथ-साथ बिहार चौकीदार भर्ती 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तृत से बताने वाले हैं. तो इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो.

Read Also:-

    Bihar Chowkidar Vacancy 2024: Overviews

    Post TypeJob Vacancy/ Latest Jobs
    Post NameChowkidar (चौकीदार)
    Total Post223 Post
    Salary/ Pay ScalePay Level 1
    Who Can Apply?10th Pass
    Organisation Nameबिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली
    Official Websitehttps://arwal.nic.in/
    Apply ModeOffline

    बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2006 (बिहार सरकार गृह  आरक्षी विभाग , अधिसूचना संख्या  -01/चौ0/दफा0/90-01/2001-गृह आ0-9339, दिनाक -25.08.2006) तथा CWJC सं0-17217/2008 (रामविलास सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य)  एवं  MJC  संख्या -3539/2019 ( रामविलास सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य) में माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित न्यायादेश में आलोक में अरवल  जिला अंतर्गत चौकीदार के कुल -223 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु अरवल जिला के सुयोग उम्मीदवारों से जिला नियोजनालय कार्यालय , अरवल के माध्यम से आवेदन जारी किया गया है यानी इस भर्ती  को इस माध्यम से प्रकाशित किया गया है |

    बिहार चौकीदार सबक नियमावली 2006 के अंतर्गत बिहार में चौकीदार की भर्ती निकाली गई है इस लेख के माध्यम से हम आपको इस भर्ती के शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव ,उम्र सीमा,  वेतन, आवेदन की प्रक्रिया ,समय सीमा, आवेदन भेजने का पता और कई शर्ते हैं जो आपको इस लेख में आगे बताएंगे तो इसलिए को पूरा जरूर पढ़ें| 

    EventsDates
    Official Notification30 June 2024
    Apply Start DateAlready Started
    Apply Last Date20 July 2024
    Apply ModeOnline
    Category NameTotal Post
    अनुसूचित जाति25 
    अनुसूचित जाति (महिला)14 
    अनुसूचित जनजातीय05
    अनुसूचित जनजाति (महिला)02
    अत्यंत पिछड़ा वर्ग53
    पिछड़ा वर्ग00
    अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला)28
    पिछड़ा वर्ग( महिला)00
    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग14
    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला)08
    अनारक्षित48
    अनारक्षित महिला26
    • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए (मान्यता प्राप्त बोर्ड से)
    • दशमी सक्षम परीक्षा के माध्यम से मेघा सूची तैयार करी जाएगी
    • अगर समान अंक प्राप्त होते हैं तो उसमें उम्र के हिसाब से चयन किया जाएगा
    • साइकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होना चाहिए
    • साइकिल चलाने के मामले में महिलाओं को छूट दी गई है

    वेतनमान- वेतन अस्तर 01 

    बिहार चौकीदार वैकेंसी द्वारा 24 में क्या उम्र की आवश्यकता होग कितने वर्ष से कितने वर्ष तक आयु के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है-

    दिनांक -01.07.2024 तक को न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा कोटिवार अधिकतम आयु सीमा निम्न प्रकार से होगी:-

    • अनारक्षित वर्ग (पुरुष) :- 37 वर्ष
    • पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष 
    • अनारक्षित वर्ग महिला :- 40 वर्ष
    • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) :- 42 वर्ष
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षण के दावा करने के लिए)
    • आचरण प्रमाण पत्र (पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्गत)
    • साइकिल चलाने संबंधित स्व  घोषणा पत्र (महिलाओं के लिए लागू नहीं है)
    • दिव्यांग प्रमाण पत्र (दिव्यांग के आधार पर आरक्षण का दावा करने हेतु)
    • केंद्रीय पेंशन प्रमाण पत्र (यदि आप स्वतंत्रता सेनानी के पोता/ पोती /नतनी /नाती होने का परिचय आरक्षण का दावा करने के लिए देना चाहते हैं तो)
    • हाल का अतिरिक्त दो रंगीन फोटो ग्राफ(फोटो के पीछेविज्ञापन संख्या पद का नाम अपना नाम एवं पूरा पता जरूर लिखें)
    • आधार कार्ड 

    नोट:- बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2006 (बिहार सरकार गृह  आरक्षी विभाग , अधिसूचना संख्या  -01/चौ0/दफा0/90-01/2001-गृह आ0-9339, दिनाक -25.08.2006) के प्रावधानों के आधार पर होगीसाथ ही चौकीदार पद का सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार द्वारा समय-समय पर भर्ती मे  आरक्षण से संबंधित प्रावधानों अथवा माननीय न्यायालय द्वारा पारित न्याय निर्णय से प्रभावित होगी

    बिहार हार चौकीदार भर्ती के लिए आपको आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा इसके लिए आपको त्रुटि रहित आवेदन पत्र सीधे निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट के द्वारा जिला योजनालय कार्यालय अरवल ब्लॉक कैंपस अरवल पिन कोड-804401  के पते पर प्राप्त किए जाएंगे | आवेदन पत्र दिनांक 20.7.2024 को संध्या 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे|  निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा |

    आवेदन भेजने का पता- जिला नियोजनालय पदाधिकारी ,अरवल,  जिला नियोजनालय कार्यालय अरवल; प्रखंड परिसर,  अरवल पिनकोड-804401 

    लिफाफे पर विज्ञापन संख्या एवं पदनाम अंकित करना अनिवार्य है|

    Form DownloadClick Here
    Official NotificationClick Here
    Bihar All District Bharti Check 2024Click Here
    Official WebsiteClick Here
    Whatsapp GroupClick Here
    InstagramClick Here

    Post a Comment

    0 Comments

    Ads Area