Ads Area

DIgital Support & e-Cafe

अब आसान हो गया! घर बैठे अपना ऑनलाइन फॉर्म फिल-अप करवाए!!

Current time in Patna, India

Bihar Graduation Scholarship Online Apply 2022 – Rs. 50,000

 

Bihar Graduation Scholarship Online Apply 2022 – Rs. 50,000



Bihar Graduation Scholarship 50,000 Online Apply 2022 : बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत Graduation Pass Girl Students को Rs. 50,000 Scholarship दिया जाएगा । Mukhaymantri Kanya Utthan Yojna का आरम्भ वर्ष 2018 से किया गया है। इस Scholarship कि लाभ सिर्फ़ बिहार की लड़कियाँ ही ले सकती है।

जो भी Girl Students Graduation Pass कर चुकी है वो E-Kalyna Scholarship official Website- medhasoft.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं । इस पोस्ट में Bihar Graduation Scholarship 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की गयी है। Scholarship Online Form कैसे भरना है, Last Date कब तक है, Apply Fee कितनी है, Apply Link क्या है, कौन कौन से Documents लगेंगे, Scholarship Status आदि सारी जानकारी नीचे प्रदान की गई है, इसलिए पूरी Article को ज़रूर पढ़े जिससे आप आसानी पूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Bihar Graduation Scholarship Online Apply 2022 : Overview

Article NameBihar Graduation Scholarship 2022
CategoryScholarship
Scholarship NameMukhymantri Kanya Utthan Yojna
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
Scholarship AmountRs. 50,000
Apply Start Date for New SessionStarted
Apply Last Date31-Mar-2023New Latest updates gif image
Official Websitemedhasoft.bih.nic.in

Bihar Graduation Scholarship Latest Updates  ⚠️पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के महाविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण सत्र (2018-21) की छात्राओं से आग्रह होगा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक उत्तीर्ण योजना का लाभ लेने को लेकर के दिनांक 28 फरवरी 2023 तक में ऑनलाइन आवेदन कर ले 28 फरवरी 2023 के बाद स्नातक उत्तीर्ण मुख्यमंत्री कन्या का लाभ लेने को लेकर के वेबसाइट बंद कर दिया जाएगा। New Latest updates gif image



घर बैठे फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करे

स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करने पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25,000 रुपये के बदले अब 50,000

अब हर छात्रा को स्नातक की डिग्री पास करने पर प्रोत्साहन रशी के रूप में 50,000 रूपये दिए जायेंगे । कोई भी छात्रा इस Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna का लाभ उठाने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है । इस योजना का लाभ सभी स्नातक पास लड़कियां अविवाहित लड़कियांही उठा सकती है और वह बिहार का निवासी हो ।

Bihar Graduation Scholarship 2022 : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश एवं जरूरी दस्तावेज

  • एक छात्रा के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा
  • Photo of Student [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]
  • Signature of Student [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]
  • Aadhaar Card of Student [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Permanent Residential Certificate of Bihar [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • First Page of Bank PassBook [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Graduation Certificate/Passing Marksheet [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • पूरी दिशा निर्देश पढने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं https://medhasoft.bih.nic.in/SnatakStudent/(S(l1te1r2gviwfvp3qtqhf3ehl))/ImportantInstructions.aspx

How to Apply Bihar Graduation Scholarship Online Form 2022? (बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?)

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को  फॉलो करें:

  1. सबसे पहले e-kalyan पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/
  2. अब होमपेज खुलेगा और जिस भी स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें जैसे: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक पास) प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें|
  3. एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको सरे दिशा निर्देश मिलेगे उसे पढने के बाद “Click Here To Apply” टैब पर क्लिक करें|
  4. इसके पश्चात आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (पंजीयन संख्या), कुल प्राप्तांक एवं कैप्चा कोड भरें।
  5. इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगे जिसमे आपके द्वारा डिटेल्स भरना अनिवार्य है
  6. सारी डिटेल्स भरने के बाद मांगे गये दस्तावेज जो की pdf फॉर्मेट में होनी चाहिए, उसे अपलोड करें
  7. फिर preview बटन पर क्लिक कर पूरी डिटेल्स चेक कर लें
  8. अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं
  9. सबमिट करने के बाद आप प्रिंट आउट भी निकल सकते हैं
  10. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको कोई भी दस्तावेज किसी भी कॉलेज में जमा नहीं करना है

Apply Online for Year 2022Click Here
Online Apply InstructionView
Check Student ListLink-1 || Link-2
Student LoginClick Here
Payment InformationCheck Here
Official Websitemedhasoft.bih.nic.in

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna के बारे में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

  • अगर आपके महाविद्यालय का नाम सुची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते है
  • यदि Applicant को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए contact No से संपर्क कर सकते हैं
  • 1. Raj Kumar : +91-9534547098 
  • 2. Kumar Indrajeet : +91-8986294256 
  • Email Id– dbtbiharapphelp@gmail.com

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है (Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna)?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शरुआत बिहार सरकार द्वारा बाल कन्या विवाह रोकने के लिए की गयी हैं जिससे बिहार में महिला साक्षरता में वृद्धि हो सके और इस योजना से छात्राओं को प्रोत्साहन राशी के द्वारा उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सके ।

इस योजना के तहत इंटर पास अविवाहित लड़कियों एवं स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशी दी जाती है जिससे वो अपनी पढाई पूरी कर सके । इस Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna से प्रत्येक वर्ष लगभग 1 करोड़ 60 लाख  लड़कियों को लाभ मिलेगा ।

एक परिवार में कितने लड़कियों को मिल सकता है इसका लाभ?

बिहार सरकार द्वारा इस योजना को एक परिवार के सिर्फ 2 ही लड़कियों को लाभ देगी । अगर एक परिवार में 2 से अधिक लड़कियां है तो वो परिवार सिर्फ अपने दो लड़कियों को ही इसका लाभ दिलवा सकता है ।

मुख्यमत्री कन्या उत्थान योजना कब से लागू की गयी ?

इस योजना को बिहार सरकार द्वारा अप्रैल 2018 में लागू किया है जिसमें प्रति वर्ष सिर्फ इस योजना पर 1400  करोड़ रूपये खर्च होंगे । अभी वर्तमान में बिहार में लड़कियों की शिक्षा पर हर साल लगभग 840 करोड़ खर्च किए जाते हैं । यानि बिहार सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर कुल खर्च 2240 करोड़ रूपये खर्च किए जायेंगे ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ किस-किस जाती और धर्म के छात्राएं इनका लाभ उठा सकती हैं ?

यह योजना किसी जाती, धर्म और आय के आधार पर नहीं बनाई गयी है । इस  योजना का लाभ  बिना भेद भाव के किसी भी जाति और धर्म के छात्राओं को मिलेगा । इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है अन्यथा इस योजना का लाभ  बिहार से बाहर की छात्राएं नहीं उठा सकती हैं ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि बाल विवाह को रोकना और लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है । उनकी शिक्षा दर को बढ़ावा देना, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना, परिवार और समाज के निर्माण में महिलाओं के योगदान में बढ़ावा देना, लड़कियों के जीवन स्तर को ठीक करना और साथ ही लड़कियों को समाज में समानता का अधिकार भी देना । इस योजना के तहत हर परिवार की लड़कियों को जन्म से लेकर किशोरावस्था तक हर आवश्यक चीज का ख्याल रखना जिससे वो अपने जीवन में आगे बढ़ सके और एक अच्छे समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ।

Bihar Graduation Scholarship Eligibility

  • छात्रा बिहार की मूल निवासी हो।
  • छात्रा के घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर न हो
  • इंटरमीडिएट पास छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए 12th की मार्कशीट जरूरी है
  • स्नातक पास छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए स्नातक की मार्कशीट जरूरी है

Frequently Asked Questions

Q. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का Last Date कब तक है? Bihar Graduation Scholarship 2022 last date

A. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान का कोई Last Date निर्धारित नहीं हैं 

Q. कन्या उत्थान योजना 2022 का पैसा कब मिलेगा?

A. कन्या उत्थान योजना का पैसा स्नातक (B.A / B.Sc / B.Com) की डिग्री प्राप्त करने के बाद दिया जाता है और यह योजना सिर्फ लड़कियों के लिए होता है 

Q. कन्या उत्थान योजना का लाभ कैसे उठाएं?

A. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी लड़की को स्नातक पास होना चाहिए और वह बिहार का मूल निवासी हो और उसके घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो 

Q. कन्या उत्थान योजना का लाभ कैसे उठाएं?

A. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी लड़की को स्नातक पास होना चाहिए और वह बिहार का मूल निवासी हो और उसके घर का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो 

Q. Kanya utthan yojana 2022 online apply date graduation

A. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के 2018 के बाद स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है तभी इसका लाभ मिलेगा 

Q. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 स्टेटस (Status) कैसे जाने?

A. Online Form status जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर Login करें एवं उसके बाद आप अपने डिटेल्स जैसे आधार कार्ड या लॉग इन id से पता कर सकते हैं ।

Q. बिहार कन्या उत्थान योजना का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

A.  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का ऑफिसियल वेबसाइट – http://edudbt.bih.nic.in/

Post a Comment

0 Comments

Ads Area